"भूखे भजन न होत गोपाला" - Corruption in defence exposes by solder

बीएसएफ के जवान का तेजबहादुर का विडियो सामने आने के बाद इसमें कोई दो राय नही है कि भ्रष्टाचार हर एक सिस्टम में हैं. चाहे और सरकारी हो या गैर सरकारी. गैर सरकारी में बड़े लोगो से चंदा लेकर अपने व्यक्तिगत जरूरतों के लिए खर्चे करते हैं. वही सरकारी संस्थानों में सरकारी समानो को गैर सरकारी तरीके से बाजार में बेंच कर उसको पचा जाते होंगे. इसका जीत जगता उदहारण हैं तेजबहादुर यादव द्वारा पोस्ट किया हुआ विडियो. ऐसे में देश के अंन्यदाता किसानों की तरह देश के रक्षक जवान का हालात हो जाये तो इस देश का क्या होगा ? हमारे यहाँ एक कहावत हैं "भूखे भजन न होत गोपाला, लेलो अपनी कंठी माला". हम यदि अपने घरो में चैन से सोते हैं तो उसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ सेना के जवानों को जाता हैं जो हर परिस्थिति में देश की रक्षा करने के लिए तैयार रहते हैं. यदि की बुनियादी जरूरते पूरी न हो तो फिर ये काम कैसे करेंगे. यदि इस कड़ाके की ठण्ड में शून्य से काम तापमान में यदि 11 घंटे तक खाली पेट खड़े रहे तो ऐसे ही उनकी जान चली जाएगी. इसके लिए सरकार को इसकी जाँच अवश्य की करनी चाहिए उनके अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए. हो सकता हैं की इसके लिए तेजबहादुर यादव को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय क्योकि सेना का अपना कानून हैं. सेना में नियुक्ति होते ही उनके मौलिक मधुकर ख़त्म हो जाते हैं. उनका न कोई होली होता हैं न गुड फ्राइडे , ना बैशाखी होता न ही ईद. उनका त्यौहार सिर्फ विजय दिवस होता हैं. सभी धर्मो से ऊपर उठाकर उनका धर्म सिर्फ देश सेवा होता हैं. आप सोच रहे हैं मुझे इतना कैसे पता हैं ? इन सब बातो को जानने के लिए मुझे बहार जाने की जरूरत नही हैं क्योकि मेरे सामने मेरे घर की तीन पीढ़िया सेना के द्वारा देश की सेवा कर रही हैं.

इस जवान की बातो से मैं सौ फीसदी सहमत हूँ क्योकि कुछ साहूकर टाइप के लोग सेना की कैंटीन से समान खरीद कर दुकानदारो को बेच देते हैं वही सेना के दूसरे सीधे साधे जवान समान के लिए परेशान रहते हैं. यदि मीडिया की बाटे करे तो इसमें कोई दो राय नही हैं की आज की मीडिया बिकाऊ ओ गई हैं. अपनी टीआरपी बढ़ने के चक्कर में सचाई को दिखने की बजाय तड़क भड़क को ही दिखाना जरुरी समझती हैं. गौर कीजिए राजनितिक पार्टी एसपी की लड़ाई में इनकी पार्टी के कार्यकर्ता और उनके रिस्तेदारो को छोड़ दे तो उत्तर प्रदेश के बाकि जनता को कोई दिलचस्पी नही थी लेकिन मीडिया ने उनके हर-एक क्रियाकलाप को कवर किया. इस कड़ाके की ठण्ड में बर्फीली हवाला के बिच कश्मीर और सियाचिन में हमारे जवान कैसे अपनी ड्यूटी करते हैं ? कैसे वहा जीवित रहते हैं. उनका खान पान कैसा हैं? इसके लिए इनके पास समय नही हैं हैं या इतनी ठण्ड में कौन जायेगा. लेकिन रात के 2 बजे मुलायम सिंह से आजम खान मिलते हैं इसको दिखने में इन्हें ठण्ड नही लगती हैं.

खाली पेट तो हम 2 -4 घंटे भी नही रह सकते तो ये खाली पेट रात कैसे बिताते होंगे. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेना के जवानों की यह हालात बेहद ही शर्मनाक हैं. हालाँकि गृह मंत्री ने इसकी जाँच करने की बात कही हैं. अब देखना है कि मंत्री जी सिर्फ जांच करने के बाद सिस्टम को सुधारते हैं या नही. या सेना अपने इस जवान की गलती मान कर उसको कड़ी सजा दे दे.


Keywords : Corruption in defence, Corruption, defence, exposes, solder,

Comments