एलोवेरा के फायदे - Aloe vera


एलोवेरा जिसे हिंदी में ध्रुत कुमारी कहते हैं, पिछले कुछ सालों से अपने ढेर सारे गुणों की वजह से चर्चा में है. हरे रंग के जेल से भरी पत्तियों वाला यह पौधा गमले में भी आसानी से उग जाता है. क्या हैं इसके फायदे, आइए जानते हैं-

गजब का डीप क्लिंजर है एलोवेरा :  एलोवेरा चेहरे के पोर-पोर खोल कर त्वचा को अंदर से हील करने का काम करता है. इस जेल में नीबू की कुछ बूंदें मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हलके हाथों से मसाज करें. इससे डेड स्किन निकल जाएगी और त्वचा बेहद मुलायम हो जाएगी.


बालों के लिए जबरदस्त: गर्मी के सीजन में अकसर पसीने की वजह से सिर में खुजली होने लगती है. एलोवेरा के जेल में एक चम्मच नारियल का तेल मिलाकर लगाएं.आधे घंटे के लिए छोड़ दें। डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा और सिर की शुष्कता दूर हो जाएगी.

मेकअप रिमूवर: एलोवेरा का इस्तेमाल मेकअप रिमूवर की तरह भी कर सकते हैं. खासकर आंखों के आसपास की त्वचा के लिए, जो बहुत सेंसिटिव होती है। रुई में जेल लगाकर चेहरे पर लगाएं और टिश्यू से पोंछ दें. त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.

मुहांसे दूर करें: एलोवेरा में सेलीसाइलिक एसिड होता है, जो मुहांसे (एक्ने ) को सुखाने और हील करने में काम आता है. अगर चेहरे पर एक्ने हो गया हो, तो उस स्थान पर रात भर एलोवेरा जेल लगा कर रखें. सुबह चेहरा धो लें. एक्ने सूख कर निकल जाएगा और दाग भी नहीं पड़ेगा.

Keywords: Aloe vera, Cleaner, Hair, Makeup remover, Acne , Face cleaner

Comments