घातक होता है नहाते समय सिर पर पहले पानी डालना dangers when you put water on head first

अगर आप नहाते समय सबसे पहले सिर पर पाने डालते हैं तो ये आपके लिए बहुत ही घातक हो सकता है। कई वैज्ञानिकों ने शोध में पाया है कि नहाते समय सिर पर पहले पानी डालने से बहुत सी बीमारियों हो सकतीं हैं।

नहाने की सही विधि -दोस्तों किसी भी व्यक्ति को नहाते समय सबसे पहले अपने पैरों पर पानी डालना चाहिए और धीरे -धीरे पानी डालते हुए ऊपर की तरफ बढ़ें और जब आप का पूरा शरीर भीग जाये उसके बाद सिर पर पानी डालें और फिर चाहे जिस तरह से स्नान करें।

 
क्योंकि सबसे पहले नहाते समय सिर पर पानी डालने से सिर की नशे सिकुड़ने लगतीं हैं और जैसे -जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाती हैं ,ये नशे खून का बहाब सिर में कम कर देती हैं और इससे ब्रेन हैमरेज जैसी खतरनाक बीमारियाँ जन्म ले लेतीं है और कभी -कभी ये अवसाद का कारण भी बन जातीं हैं।

Comments