संगीत की दुनिया में लता जी का 8 सुरमयी दशक - Legendary singer Lata Mangeshkar


 करोना का शब्द सुनते ही एक दर्द सा मह्सुश होता होता है।  इस विदेशी बीमारी से पूरी दुनिया को सिर्फ और सिर्फ दर्द ही दिया है इसके वावजूद भी लोग सम्भलने लगे है। लेकिन थोड़े थोड़े समय में ऐसी खबर आती है की एक बार इंसान रुक सा जाता है।  ऐसी ही खबर लता मंगेशकर जी के निधन का है जिसने मुझे गमगीन कर दिया  है। 92 साल की लता जी नवंबर 2019 के बाद से घर से बहार नहीं निकली थी।  जब वह घर से बाहर नहीं निकली तो करोना उनके घर आ गया और ऐसा आया की उन्हें घर तो छोडो इस दुनिया से ही निकलना पड़ा।  


लता मंगेशकर का म्यूजिक इंडस्ट्री में योगदान अतुलनीय था. जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. 78 साल के करियर में लता मंगेशकर ने 36 भाषाओं में 50 हजार गाने गाए, जो किसी भी गायक के लिए एक रिकॉर्ड है। करीब 1000 से ज्यादा फिल्मों में उन्होंने अपनी आवाज दी। 1960 से 2000 तक एक दौर था, जब लता मंगेशकर की आवाज के बिना फिल्में अधूरी मानी जाती थीं। उनकी आवाज गानों के हिट होने की गारंटी हुआ करती थी। सन 2000 के बाद से उन्होंने फिल्मों में गाना कम कर दिया और कुछ चुनिंदा फिल्मों में ही गाने गाए। उनका आखिरी गाना 2015 में आई फिल्म डुन्नो वाय में था। लता दीदी को कई सारे पुरस्कारों से नवाजा गया था. वे तीन बार नेशनल अवॉर्ड विनर रही थीं. इसके अलावा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भी उन्हें नवाजा गया था. 2001 में संगीत की दुनिया में उनके योगदान के लिए लता मंगेशकर को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया था।


लता मंगेशकर ने 5 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. जिस उम्र में बच्चे खेलते पढ़ते हैं तब लता मंगेशकर ने घर की जिम्मेदारी संभाली थी. अपने भाई-बहनों के बेहतर भविष्य के लिए कभी शादी नहीं की थी.

Keyword: legendary singer lata mangeshkar, legendary singer ,lata mangeshkar, lata didi, Bollywood, Singing, Hindi Song 



Comments