डिस्को किंग बप्पी लहरी - Bappi lahiri




 बॉलीवुड के लिजेंड्री सिंगर डिस्को किंग बप्पी लहरी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है। भारतीय फिल्मों के संगीत के इतिहास में कंपोजर और सिंगर बप्पी लहरी का नाम फेमस है। उन्होंने अपने 48 साल के करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में 5,000 से ज्यादा गाने कंपोज किए और गाए भी थे। हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, मराठी, पंजाबी, उड़िया, भोजपुरी, आसामी भाषाओं के साथ-साथ बप्पी लाहिड़ी ने बांग्लादेश की फिल्मों और अंग्रेजी गानों को भी कंपोज किया था। 



बप्पी दा 'किशोर दा को 'किशोर मामा' कहते थे , उनके साथ बहुत सारी फिल्मों में गाने गाए, लेकिन किशोर दा की मृत्यु के बाद बप्पी दा  म्यूजिक  इंडस्ट्री का काम बंद करना चाहते थे। 1987 में किशोर दा के जाने के बाद काम में बिल्कुल भी उनका मन नहीं लगता था। फिर उनके डैडी ने कहा कि "किशोर मामा का आशीर्वाद तुम्हारे साथ हमेशा रहेगा, काम मत छोड़ो"। तब 1991 में शब्बीर कुमार ने उनका  गाना 'गोरी हैं कलाइयां' गाया और वो सुपरहिट हुआ। फिर कुमार सानू ने 'जिंदगी एक जुआ' में डिस्को किंग के लिए गाना गाया।'


BAPPI LAHARI Gold Man of Bollywood


हिंदी सिनेमा को चार्टबस्टर गाने देते आए बप्पी दा अपने अलग तरह के लुक और सोने के शौकीन होने के लिए भी पहचाने जाते थे। बप्पी लहरी का नाम सुनते ही हर किसी के दिमाग में सोने की चैनों से भरी शख्सियत दिखती है।


डिस्को डांसर गाने से सबको थिरकने पर मजबूर कर चुके सिंगर बप्पी दा ने साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में दावेदारी प्रस्तुत की थी। नामांकन के दौरान सिंगर ने अपनी कुल संपत्ति और सोना-चांदी का विवरण दिया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पास कुल 752 ग्राम सोना और 4.62 किलो चांदी है। ये विवरण उन्होंने 6 साल पहले दिया था, जिसमें अब बढ़ोतरी हो चुकी है। कुल संपत्ति की बात करें तो बप्पी दा 20 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।


बप्पी दा ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वो अमेरिकन रॉक स्टार एल्विस प्रेसली के बड़े प्रशंसक थे। एल्विस अपनी परफॉर्मेंस के दौरान सोने की चैन पहना करते थे। स्ट्रगल के दिनों में बप्पी ने एल्विस को देखकर ठान लिया था कि अगर वो कभी कामयाब हुए तो अपनी 


अलग पहचान बनाएंगे। फिर क्या था बप्पी ने कामयाबी के सफर में एल्विस की तरह ही चेन पहनना शुरू कर दिया और देखते ही देखते उनका ये शौक उनकी पहचान बन गई। सिंगर के इस शौक के चलते उन्हें इंडिया का गोल्ड मैन तक कहा जाने लगा है। बप्पी दा का मानना है कि सोना पहनना उनके लिए लकी है।

Keyword: bappi lahiri, Bappi Da, know interesting facts ,the singer, Bollywood, bollywood, Hindi singer, Disco King, Goldman,

Comments